न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चंबा में सुबह सुबह निजी बस हादसे का शिकार होने के बाद अब कुल्लू में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है फिलहाल, तीन अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ है. कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर पहले बबेली में एक कार हादसे का शिकार हो गई और इसमें दिल्ली के रहने वाले तीन टूरिस्टों की मौत हो गई. कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि एक कार बबेली में आईटीबीपी सेंटर के गेट के पास एक पोल और पैरापिट से जा भिड़ी. मतृकों की पहचान सोनिया (40), साक्षी (26), देवीशा (5) की मौत हो गई है. वहीं, सचिन, साहिल, अनिका नाम के टूरिस्ट घायल हुए हैं। हादसे की वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ये सैलानी मनाली घुमने आए थे।
