न्यूज अपडेट्स
राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में डिजिटल लेनदेन का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन इसके बावजूद बैंक से जुड़े कई काम आज भी शाखाओं में जाकर ही निपटाने पड़ते हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। आपको बता दें कि शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों से लेकर व्यापारियों तक पर पड़ने वाला है। ऐसे में आपके बैंक से जुड़े जो भी जरूरी काम हैं- उन्हें आज या कल में निपटा लें। दरअसल, 24 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, इस दिन सरकारी और निजी दोनों तरह के बैंकों में अवकाश रहेगा।
वहीं, 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। इस तरह शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। लगातार चार दिन बैंक बंद रहने से शाखाओं में होने वाला लेन-देन, चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट बनवाना, पासबुक अपडेट, नकद जमा और निकासी जैसे जरूरी कार्य नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा व्यापारियों के भुगतान, क्लीयरिंग से जुड़े काम और अन्य वित्तीय गतिविधियां भी प्रभावित होंगी।
बैंक बंद रहने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी कारोबारियों को उठानी पड़ती है, क्योंकि समय पर भुगतान और नकद लेन-देन न हो पाने से व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ता है। हालांकि, ATM और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहने की उम्मीद है। लोग मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और UPI के जरिए लेन-देन कर सकेंगे। लेकिन अगर इस दौरान किसी तरह की तकनीकी समस्या आती है, तो शाखा बंद होने के कारण तुरंत समाधान नहीं मिल पाएगा। वेतन भुगतान, EMI कटौती, सरकारी भुगतान और अन्य जरूरी ट्रांजेक्शन भी इस अवधि में प्रभावित हो सकते हैं।
बैंक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल प्रस्तावित है, जो विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है। हड़ताल के चलते सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपनी नकद जरूरत, चेक जमा, ड्राफ्ट, भुगतान और अन्य आवश्यक कार्यों की योजना पहले से बना लें। चार दिन के लंबे अवकाश के बाद जब बैंक दोबारा खुलेंगे, तो शाखाओं में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में समय रहते बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाना ही बेहतर विकल्प माना जा रहा है, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।
