Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर में राज्य युवा उत्सव का आगाज, 11 जिलों के 290 युवा दिखा रहे प्रतिभा

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 02 जनवरी। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा बिलासपुर के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर में दो दिवसीय राज्य युवा उत्सव 2025-26 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय उत्सव का विधिवत शुभारंभ नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। कार्यक्रम में हिमुडा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्य जितेंद्र चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि राज्य युवा उत्सव केवल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने, आत्मविश्वास बढ़ाने, संचार कौशल विकसित करने और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने का अवसर मिलता है। उन्होंने जीवन में सफलता के लिए स्वयं पर विश्वास और निरंतर अभ्यास को सबसे महत्वपूर्ण बताया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे दूसरों की नकल करने के बजाय अपनी मौलिक पहचान को समझें और उसे सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा अपने विचारों, रुचियों और जीवन लक्ष्यों के कारण विशिष्ट होता है और यही विशिष्टता उसे समाज में अलग पहचान दिलाती है। उन्होंने प्रतिभागियों को आपसी संवाद, नेटवर्किंग और आजीवन संबंधों के निर्माण पर बल देते हुए कहा कि मजबूत सामाजिक और पेशेवर नेटवर्क भविष्य में बेहतर अवसरों की नींव रखते हैं।

राजेश धर्माणी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश देते हुए कहा कि विशेषकर सिंथेटिक ड्रग्स युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने युवाओं से स्वयं नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए ‘ग्रीन हिमाचल’ जैसी पहलों को भावी पीढ़ियों के लिए आवश्यक बताया।

उन्होंने युवाओं को बड़े सपने देखने और अपेक्षाओं से अधिक मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि सकारात्मक और स्थायी परिणाम निरंतर प्रयास से ही मिलते हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों और मानवता के प्रति जिम्मेदारी निभाने पर भी बल दिया।

कार्यक्रम में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी उत्तम डोड तथा खेल अधिकारी मुख्यालय शिमला अनुराग वर्मा ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को विभाग की ओर से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के लगभग 11 जिलों से आए 290 प्रतिभागी लोकगीत, लोक नृत्य, कविता पाठन, भाषण और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में अपनी सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आयोजन युवाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करेगा।

इस अवसर पर युवा नेता आशीष ठाकुर, अमित दत्त, ईशान अख्तर सहित विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी, विभागीय अधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!