न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 02 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन के बीच कांगड़ा जिले की पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। युवाओं को खोखला कर रहे चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, डमटाल थाना पुलिस को संगेहड़ क्षेत्र में नशा तस्करी से जुड़ी गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत योजना बनाकर संगेहड़ इलाके में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय निवासी राजिंद्र कुमार उर्फ ननू के रिहायशी मकान की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से 7.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बिना देरी किए आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और यह साफ हो गया कि नशे का जाल अब गांवों और रिहायशी इलाकों तक फैल चुका है।
प्रदेश में चिट्टा जैसे नशे का बढ़ता प्रचलन सामाजिक चिंता का विषय बनता जा रहा है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों के जरिए नशे की खेप अंदरूनी इलाकों तक पहुंचाई जा रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर युवाओं पर पड़ रहा है। पुलिस का मानना है कि छोटी मात्रा में बरामदगी के पीछे अक्सर बड़ा नेटवर्क काम करता है।
आरोपी राजिंद्र कुमार के खिलाफ डमटाल थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह चिट्टा कहां से लाता था, किन-किन इलाकों में सप्लाई करता था और उसके तार किन बड़े नशा तस्करों से जुड़े हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
नूरपुर पुलिस ने साफ किया है कि नए साल में भी नशे के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी स्तर पर क्यों न हो।
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। समय रहते सूचना मिलने पर नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सकती है। पुलिस का कहना है कि नशा मुक्त हिमाचल का सपना तभी साकार होगा, जब समाज और पुलिस मिलकर इस बुराई के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
