न्यूज अपडेट्स
शिमला, 10 जनवरी। राजधानी शिमला के उपनगर ढली से सटे चलौंठी इलाके में शुक्रवार देर रात एक एहतियाती कदम के तहत छह मंजिला रिहायशी भवन को खाली कराया गया। मकान की दीवारों में दरारें दिखाई देने के बाद प्रशासन और पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया।
इस मकान में रह रहे 15 परिवारों को देर रात बाहर निकलना पड़ा। इसी के साथ पास के एक होटल को भी खाली करवाया गया, जहां ठहरे पर्यटकों को रात में ही बाहर जाना पड़ा। यह इलाका कालका से शिमला तक बन रहे फोरलेन प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में शामिल है।
इस चरण में शिमला से कैथलीघाट तक फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत शिमला के उपनगर ढली तक सड़क चौड़ी की जा रही है और भट्ठाकुफर से चलौंठी तक टनल का निर्माण किया जा रहा है।
जिस मकान और होटल को खाली कराया गया, वे इसी टनल के ऊपर स्थित हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चलौंठी बाईपास पर स्थित यह छह मंजिला मकान अनंतराम का है। इसमें मकान मालिक सहित कुल 15 परिवार रह रहे थे। बीते तीन दिनों से मकान की दीवारों में हल्की दरारें नजर आ रही थीं।
