न्यूज अपडेट्स
ऊना, 10 जनवरी। सिरमौर के हरिपुरधार बस हादसे के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि एक और सड़क हादसे ने हिमाचल को झकझोर दिया। इस बार मातम की खबर पंजाब से आई। शनिवार तड़के पंजाब के होशियारपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में हिमाचल के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी दोस्त अपने एक साथी को विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट छोड़ने निकले थे, लेकिन यह सफर कभी न लौटने वाला बन गया।
पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब चार बजे दसूहा मुख्य मार्ग पर अड्डा दोसड़का के पास हुआ। हिमाचल नंबर की कार और पंजाब रोडवेज की बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला।
हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (HP-72-6869) में कुल पांच युवक सवार थे। सभी हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र के चलेत गांव (दौलतपुर) के रहने वाले थे। ये सभी अपने दोस्त अमृत कुमार को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे, जिसे विदेश जाना था। लेकिन अड्डा दोसड़का के पास उनकी कार की पंजाब रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:
सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह
सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज
ब्रिज कुमार (38) पुत्र महिंदर कुमार
अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह
जबकि गंभीर रूप से घायल अमृत कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है।
जिस दोस्त को विदेश जाना था, उसी को एयरपोर्ट छोड़ने निकले चार दोस्त हमेशा के लिए खामोश हो गए। इस हादसे की खबर जैसे ही हिमाचल पहुंची, चलेत गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। घरों में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बस चालक और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद चल पाएगा।
