न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 जनवरी। थाना सदर पुलिस बिलासपुर की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी नंबर एचपी-23-डी-4348 पर सवार दो युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2.40 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान पंकज कुमार निवासी पलथीं और अजीत कुमार निवासी फटोह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को मौके पर हिरासत में लेकर थाना सदर बिलासपुर में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी नशा कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
