न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 11 जनवरी। बिलासपुर शहर के कोसरियां वार्ड के लोगों को जल्द ही पार्किंग की बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। वार्ड में वाहनों को अब सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ा नहीं करना पड़ेगा। लगभग 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्किंग स्थल का शिलान्यास रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक त्रिलोक जमवाल ने किया।
इस अवसर पर विधायक त्रिलोक जमवाल ने कॉलेज कॉलोनी से सटी सड़क पर 4 लाख रुपये की लागत से होने वाले मरम्मत कार्य की भी शुरुआत की। पानी के रिसाव और बहाव के कारण बार-बार उखड़ जाने वाली इस सड़क पर अब टाइलें लगाई जाएंगी, जिससे समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकेगा।
विधायक ने कोसरियां वार्ड-6 में कई विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें 14 लाख रुपये की लागत से बनी रिटेनिंग वॉल, प्राइमरी स्कूल के पास 4 लाख और बावड़ी के पास 3 लाख रुपये से निर्मित रास्ते, 2-2 लाख रुपये की लागत से बनी एंबुलेंस रोड और पार्क के पास रास्ते का निर्माण शामिल है।
इसके अलावा वार्ड-7 में भी अनेक विकास कार्य जनता को समर्पित किए गए। इनमें 35 लाख रुपये की लागत से टाइलों से बनाए गए रास्ते, 20-20 लाख रुपये से टारिंग व पार्किंग कार्य, 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित पार्क तथा लगभग 10 लाख रुपये की लागत से कम्युनिटी सेंटर, ड्रेनेज और रिटेनिंग वॉल जैसे कार्य शामिल हैं।
लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन में विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर सहित पूरे सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार भाजपा विधायकों के क्षेत्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, लेकिन भाजपा विकास कार्यों में राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के हर राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर सहयोग कर रही है और हिमाचल प्रदेश भी इससे लाभान्वित हो रहा है।
त्रिलोक जमवाल ने स्पष्ट किया कि उनके लिए विकास और जनसमस्याओं का समाधान सर्वोपरि है, चाहे किसी वार्ड या पंचायत का प्रतिनिधित्व किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो। यह विकास की प्रक्रिया भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगी।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम, उपाध्यक्ष सोनिया, पार्षद नरेश कुमारी व अजय, शहरी भाजपा अध्यक्ष मदन राणा सहित नरेंद्र नोगा, ऋषि शर्मा, प्रताप शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेश जोशी, राजीव मारकंडेय और हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
