न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बीती रात को एक निजी बस सड़क से नीचे पलट गई. नम्होल के पास गिरी न्यू प्रेम बस में हादसे से पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका AIIMS में इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि इस महीने में प्रदेश में बस हादसे हुए हैं. पहला हादसा सिरमौर के हरिपुरधार में हुए निजी बस हादसे 14 लोगों की मौत हुई थी और 62 लोग घायल हुए थे. इसके बाद मंडी के करसोग और पालमपुर समेत अन्य़ जगहों पर बस हादसे हुए हैं।
