न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 जनवरी। भानुपल्ली–बिलासपुर–बैरी रेल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति और उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन एसडीएम बिलासपुर डॉ. राजदीप सिंह ने किया, जिसमें रेल परियोजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने रेल परियोजना में कार्यरत सभी निर्माण कंपनियों को निर्देश दिए कि उनके यहां कार्य कर रहे प्रत्येक श्रमिक को अनिवार्य रूप से बीमा कवर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में श्रमिकों और उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि रेल परियोजना के निर्माण में जिन सड़कों का उपयोग किया जा रहा है, उनका समय-समय पर उचित रखरखाव किया जाए, ताकि आम जनता और निर्माण कार्य से जुड़े वाहनों का आवागमन सुरक्षित बना रहे। इसके साथ ही निर्माण कंपनियों को सुरक्षा मानकों के तहत उठाए जा रहे कदमों की जानकारी नियमित रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने तथा निर्माण कार्य में संलग्न कर्मियों से संबंधित अद्यतन डाटा साझा करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में परियोजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों को समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) चंडीगढ़ के मुख्य प्रबंधक प्रवीण सहाय ने जानकारी दी कि परियोजना में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को समय-समय पर सुरक्षा संबंधी सावधानियों के साथ-साथ ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। आरवीएनएल द्वारा मासिक आधार पर सभी निर्माण कंपनियों से सुरक्षा मानकों से संबंधित रिपोर्ट मंगवाई जा रही है, जिसे त्रैमासिक आधार पर जिला प्रशासन के साथ साझा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त परियोजना क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था और सेफ्टी ड्राइव को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी तथा रेल परियोजना से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
