न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 जनवरी। उद्योग, संसदीय मामले तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार हर्षवर्धन चौहान 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे पीएम श्री मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बिलासपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
जिला प्रशासन द्वारा समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि गणतंत्र दिवस का यह महत्वपूर्ण पर्व गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जा सके।
