न्यूज अपडेट्स
सोलन, 06 जनवरी। परवाणू पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना परवाणू में गठित पीओ (Proclaimed Offender) सेल की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे घोषित भगोड़े आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम (27) पुत्र अरुण कुमार, निवासी गांव सिल्हारी, डाकखाना व तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना परवाणू में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 व 269 के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
गौरतलब है कि 10 अप्रैल 2019 को परवाणू पुलिस की टीम ने आरोपी शिवम को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 78.14 ग्राम चूरा पोस्त और 1.67 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की थी। इसके बाद कानूनी कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया था, जिसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था।
पीओ सेल की टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और पंजाब से उसे दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर परवाणू लाया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और फरार अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
