न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने परिवहन व्यवस्था और यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरिपुरधार में हुए भीषण बस हादसे में 14 लोगों की मौत के बाद परिवहन विभाग सतर्क हो गया है और अवैध व असुरक्षित रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में शिमला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी बस को जब्त किया है। विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पकड़ी गई यह बस बिना वैध परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र के सड़कों पर दौड़ रही थी। हैरानी की बात यह रही कि बस चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था, इसके बावजूद वह यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर वाहन चला रहा था।
आरटीओ शिमला विश्व मोहन देव चौहान के निर्देशों पर की गई इस कार्रवाई के दौरान बस को जांच के लिए रोका गया। जांच में सामने आया कि वाहन न केवल फिटनेस और परमिट विहीन था, बल्कि चालक रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC) भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके अलावा बस पर विशेष सड़क कर बकाया पाया गया और यह अपने निर्धारित परमिट मार्ग से बाहर चलाई जा रही थी, जो मोटर वाहन अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है।
आरटीओ कार्यालय ने बस को तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया है और नियमों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने साफ संदेश दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
