न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 जनवरी। राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिट्टे की तस्करी में संलिप्त एक बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4.270 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी की शाम थाना संजौली की पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि इंजन घर की कार पार्किंग में एक बैंक कर्मचारी चिट्टा बेचने की गतिविधियों में शामिल है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी।
पुलिस टीम ने कार नंबर HP-63D-5700 (ह्यूंडई आई-20) की तलाशी ली, जिसमें से 4.270 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
आरोपी की पहचान विक्रम सिंह ठाकुर (28) निवासी जुब्बल, जिला शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक निजी बैंक में कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चिट्टा कहां से लाया गया था और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
