न्यूज अपडेट्स
शिमला, 05 जनवरी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। निगम के लिए प्रस्तावित 297 नई इलेक्ट्रिक बसों में से पहली बस हिमाचल प्रदेश पहुंच गई है। यह बस कंपनी द्वारा ट्रायल के उद्देश्य से भेजी गई है, जो हैदराबाद से सोलन पहुंची है।
निगम प्रबंधन के अनुसार आगामी दो दिनों तक इस इलेक्ट्रिक बस का सोलन और शिमला रूट पर ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल सफल रहने की स्थिति में इस बस को प्रदेश के अन्य डिपुओं में भी परीक्षण के लिए भेजा जाएगा, ताकि विभिन्न भौगोलिक और सड़क परिस्थितियों में इसकी कार्यक्षमता का आकलन किया जा सके।
ट्रायल के दौरान बस की ग्राउंड क्लीयरेंस, पहाड़ी और ग्रामीण सड़कों पर चलने की क्षमता, बैटरी की क्षमता तथा एक बार चार्ज करने पर तय की जाने वाली दूरी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की जाएगी। साथ ही यह भी परखा जाएगा कि नई इलेक्ट्रिक बसें वर्तमान में संचालित बसों की तुलना में कितनी बेहतर परफॉर्मेंस देती हैं।
निगम प्रबंधन ने बताया कि कंपनी के साथ हुए करार के तहत इन नई इलेक्ट्रिक बसों की बैटरी क्षमता को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है, जिससे ये बसें एक बार चार्ज करने पर अधिक दूरी तय कर सकेंगी। इसके अलावा बसों की ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक रखी गई है, ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में संचालन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए।
हालांकि, बस की वास्तविक परफॉर्मेंस का स्पष्ट आकलन ट्रायल पूरा होने और सभी तकनीकी व संचालन संबंधी पहलुओं की विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा। ट्रायल रिपोर्ट के आधार पर निगम प्रबंधन आगे की कार्रवाई करेगा।
