न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 जनवरी। पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत बाड़ा दा घाट क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलाहों में एक घर से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि चोरी इतनी सफाई से की गई कि घर में न तो किसी ताले के टूटने के निशान मिले हैं और न ही अलमारियों के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, घर में रखे गहनों के बॉक्स अब खाली मिले हैं। मौके पर केवल चांदी के कुछ गहने और एक सोने का गहना बचा हुआ था, जबकि परिवार के सभी सदस्यों के अधिकांश सोने के गहने चोरी हो चुके हैं। बताया गया कि 29 नवंबर को शादी के लिए परिवार ने अपने गहने बैंक लॉकर से निकालकर घर में रखे थे। 3 जनवरी को जब गहनों को दोबारा बैंक लॉकर में रखने के लिए देखा गया, तो सोने के गहनों के बॉक्स खाली पाए गए।
परिवार का कहना है कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण वे कई बार थोड़ी देर के लिए घर खुला छोड़कर भी चले जाते थे, लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस तरह की घटना हो जाएगी। चोरी के दौरान किसी तरह की तोड़फोड़ न होने से मामला और भी रहस्यमय बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार ने 3 जनवरी को पुलिस थाना भराड़ी में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद 4 जनवरी को पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल परिवार के लोगों को किसी पर संदेह नहीं है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
