न्यूज अपडेट्स
मनाली/कुल्लू, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देते हुए कुल 63 करोड़ 55 लाख रुपये की 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से नथाण–जाणा सड़क के उन्नयन कार्य, 5 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से मनाली–कनयाल सड़क के स्तरोन्नयन तथा नाबार्ड के अंतर्गत 13 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से निर्मित बबेली–जिंदौड़ सड़क के मैटलिंग व टायरिंग कार्य का उद्घाटन किया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 13 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित 33/11 केवी जी.आई.एस. विद्युत सब-स्टेशन, आईबैक्स चौक मनाली, 15 करोड़ रुपये की लागत से रांगड़ी में ब्यास नदी पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से रांगड़ी व बटाहर क्षेत्र के लिए ब्यास नदी के बाएं तट पर भूस्खलन नियंत्रण एवं निवारण कार्य, 1 करोड़ रुपये की लागत से कलाथ में हॉट वाटर स्नान सुविधा, तथा 2 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत संसाधन केंद्र, बाशिंग (कुल्लू) के निर्माण का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से मनाली और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पर्यटन और आपदा प्रबंधन सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। इससे न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि पर्यटन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में संतुलित और टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
