न्यूज अपडेट्स
मंडी, 20 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। सरकाघाट की मसेरन पंचायत में एक पौने तीन साल की मासूम बच्ची की पानी के टब में डूबने के कारण मौत हो गई है। बच्ची की मौत के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है। बच्ची तालगरा गांव की रहने वाली थी। उसकी मौत उसके घर में हुई है। बच्ची के मौत के बाद पूरे परिवार गहरे सदमे में हैं। परिजनों व मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मची हुई है।
जान गंवाने वाली बच्ची की पहचान हिताक्षी के रूप में हुई है। हिताक्षी के पिता सोशल नेटवर्किंगर साइट फेसबुक पर बहुत लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि हिताक्षी केशु राजपूत उर्फ संजय ठाकुर की बेटी है। हिताक्षी के मौत के बाद केशु राजपूत के फैंस भी गहरे सदमे में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मासूम खेलते-खेलते घर में रखे पानी के टब के पास पहुच गई और अनजाने में उसमें गिर गई। जब तक परिवार के सदस्यों की नजर उस पर पड़ी, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
हिताक्षी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मासूम की मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है। इस खबर के फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर भी लोग इस नन्ही जान की मौत पर गहरा दुख प्रकट कर रहे हैं।हिताक्षी अपने माता-पिता व परिवार की बेहद लाडली थी। हिताक्षी के माता-पिता दोनों ही आए दिन हिताक्षी के फोटोज फेसबुक पर पोस्ट करते रहते थे। हिताक्षी की मासूमियत सबका मन मोह लेती थी। अब हिताक्षी के अचानक हुए निधन ने सबको हिला कर रख दिया है।
