न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 19 जनवरी। हरिपुरधार बस हादसे में जान गंवाने वाले चालक स्वर्गीय बलबीर तोमर के परिवार के प्रति संवेदना और सहयोग व्यक्त करते हुए निजी बस चालक–परिचालक यूनियन हिमाचल प्रदेश ने अनुकरणीय पहल की है। यूनियन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 3,58,341 रुपये की राशि एकत्र की गई।
दिनांक 18 जनवरी 2025 को निजी बस चालक–परिचालक यूनियन हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी और विभिन्न जिलों से आए यूनियन प्रतिनिधि स्वर्गीय बलबीर तोमर के निवास स्थान पहुँचे। इस दौरान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कमल ठाकुर ने मृतक की पत्नी को एक लाख रुपये नकद प्रदान किए। इसके अतिरिक्त मृतक की बेटी के नाम एक लाख रुपये और बेटे के नाम भी एक लाख रुपये की एफडी करवाई गई, जो दोनों बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्राप्त होगी।
वहीं, बस हादसे में घायल हुए परिचालक को भी यूनियन की ओर से 58,341 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
यूनियन ने बताया कि यह राशि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र की गई, जिसमें
राजगढ़ से 1,09,550 रुपये
सोलन से 63,000 रुपये
कालका, कसौली व स्पाटू से 23,500 रुपये
नालागढ़ से 21,000 रुपये
चम्बा से 15,050 रुपये
घुमारवीं से 27,000 रुपये
नाहन–पांवटा से 30,000 रुपये
शिमला से 69,241 रुपये शामिल हैं।
यूनियन पदाधिकारियों ने इस सहयोग के लिए प्रदेश भर के सभी चालक–परिचालक भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़ा होना ही यूनियन की सबसे बड़ी ताकत है।
