न्यूज अपडेट्स
लाहौल-स्पीति (हिमाचल प्रदेश), 19 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम लाहौल-स्पीति जिले में एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने प्रशासन और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पर्यटन सीजन के दौरान अटल टनल क्षेत्र में बढ़ती आवाजाही के बीच सुरक्षा और सतर्कता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल क्षेत्र से बीते शनिवार को लापता हुए युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 17 जनवरी को लाहौल-स्पीति पुलिस को सूचना दी थी कि आकाश यादव नामक युवक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल इलाके से अचानक लापता हो गया है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू टीम का गठन किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और ठंड के बीच पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
इसके बाद रविवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान रेस्क्यू टीम को नॉर्थ पोर्टल के आसपास की पहाड़ियों में युवक का शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
मृतक की पहचान आकाश यादव पुत्र ज्ञानेद्रा यादव के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आकाश यादव पर्यटन के उद्देश्य से लाहौल-स्पीति पहुंचा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दे दी है।
पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम आज जिला मुख्यालय केलांग स्थित अस्पताल में किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, पुलिस आकाश यादव के साथ मौजूद उसके साथियों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक किन परिस्थितियों में लापता हुआ और हादसा कैसे हुआ।
इस घटना के बाद एक बार फिर अटल टनल और आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं।
