न्यूज अपडेट्स
शिमला, 09 जनवरी। शिमला के संजौली क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के आरोप में दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8.360 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रितिक शर्मा (28) निवासी कोटखाई, ध्रुव चौहान (21) निवासी ठियोग और दिव्या शर्मा (24) निवासी सुन्नी, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों को संजौली क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया था, इस दौरान उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
