न्यूज अपडेट्स
शिमला, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत सभी कामगारों के हिमकेयर कार्ड बनाकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। आज यहां बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कामगार समाज का अभिन्न अंग हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है।
मुख्यमंत्री ने बोर्ड को निर्देश दिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कामगारों तक समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाए। उन्होंने हिम परिवार पोर्टल के माध्यम से कामगारों की ई-केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने पर भी बल दिया।
ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के बच्चों को उच्च शिक्षा जैसे पीएचडी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग आदि के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता राशि सरकारी संस्थानों में संबंधित पाठ्यक्रम की फीस के बराबर दी जाए। इसके अलावा पंजीकृत कामगारों के दिव्यांग बच्चों को मुख्यमंत्री सहारा योजना से जोड़े जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड द्वारा आयोजित जागरूकता शिविरों में एंटी चिट्टा अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने मजदूरों के समग्र कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में बोर्ड ने 20.70 करोड़ रुपये, 2024-25 में 33.27 करोड़ रुपये और 2025-26 में अब तक 26.23 करोड़ रुपये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यय किए हैं। वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 में पेंशन योजना के तहत 1606 लाभार्थियों को 31.06 लाख रुपये की पेंशन प्रदान की गई है।
बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि पंजीकृत कामगार के विवाह के लिए 51 हजार रुपये तथा कामगार के दो बच्चों के विवाह के लिए भी 51-51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। बोर्ड के सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार ने जानकारी दी कि विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक लगभग 500 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं और वर्तमान में बोर्ड के तहत 4,76,052 कामगार पंजीकृत हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव प्रियंका बासु इंगटी और आशीष सिंहमार, निदेशक डीडीटीजी डॉ. निपुण जिंदल, श्रम आयुक्त वीरेन्द्र शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
