न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 13 जनवरी। ग्वालथाई से ट्रक में सरिया लेकर जा रहे दो भाइयों के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस चौकी ग्वालथाई में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उपेंद्र चौधरी निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई सतेंद्र चौधरी के साथ वाहन नंबर पीबी-13एडब्ल्यू-2785 में ग्वालथाई से सरिया लोड कर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक को जबरन रुकवाया और दोनों भाइयों के साथ मारपीट की।
पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने ट्रक की केबिन में रखे करीब 80 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दोनों भाइयों ने पुलिस चौकी ग्वालथाई पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
