न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 13 जनवरी। भोरंज जलशक्ति मंडल के अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्ढा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में भोरंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता प्रदीप चड्ढा निवासी मैड ने आरोप लगाया है कि एक युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं।
शिकायत के अनुसार आरोपी कमलजीत उर्फ रिंकू जरयाल, जो लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार के रूप में कार्य करता है, फेसबुक के जरिए बार-बार धमकी भरे संदेश और वीडियो पोस्ट करता रहा है। आरोप है कि आरोपी कार्यालय समय के दौरान भी उनके साथ दुर्व्यवहार करता रहा। 16 दिसंबर 2025 को आरोपी ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह रिवॉल्वर लहराते हुए प्रदीप चड्ढा को जान से मारने की धमकी देता नजर आया। इस घटना के बाद शिकायतकर्ता और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका जताई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी के आवास की तलाशी ली और उससे पूछताछ की। जांच के दौरान सोशल मीडिया पर प्रदर्शित कथित हथियार को आरोपी ने स्वयं पुलिस के समक्ष पेश किया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। जांच में यह रिवॉल्वर नहीं बल्कि खिलौना लाइटर पाया गया।
पुलिस की तकनीकी एवं तथ्यात्मक जांच में यह भी सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो लगभग चार वर्ष पुराना है, जिसे हाल ही में दोबारा अपलोड किया गया था। इस संबंध में एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
