न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा/ सोलन, 05 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में नशे और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सतर्कता लगातार नतीजे दे रही है। अलग-अलग जिलों में गश्त और ट्रैफिक चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो बड़े मामलों का खुलासा किया है। जिला कांगड़ा में जहां चरस की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं सोलन में पुलिस ने बिना परमिट ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पालमपुर पुलिस थाना की विशेष टीम ने गश्त और ट्रैफिक चैकिंग के दौरान एक वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में सवार रमेश कुमार निवासी झटिंगरी जिला मंडी और शशि कुमार निवासी समीप डिग्री कॉलेज पालमपुर के कब्जे से 497 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए अशोक रत्न ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चरस की सप्लाई कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
वहीं सोलन जिले के परवाणू में पुलिस थाना परवाणू की टीम ने टीटीआर चौक पर चैकिंग के दौरान चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक कार को रोका। जांच के दौरान कार की डिक्की से अंग्रेजी शराब की 23 बोतलें बरामद की गईं। कार चालक ने अपना नाम रविन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी गांव गुराना, डाकघर बरवाला, तहसील हांसी, जिला हिसार (हरियाणा) बताया।
वाहन में उसके साथ अशोक कुमार (हिसार), प्रदीप कुमार (हिसार), अंकित (फतेहाबाद) और तेजपाल (फतेहाबाद) सवार थे। जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित वैध परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस मामले की जानकारी देते हुए गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना परवाणू में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि नशे और अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। पुलिस टीमें यह भी जांच कर रही हैं कि इन मामलों के तार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।
