न्यूज अपडेट्स
चंबा, 04 जनवरी। जिला मुख्यालय चंबा के समीप पटवार सर्कल सिल्लाघराट में ईमानदारी की कीमत एक पटवारी को मारपीट झेलकर चुकानी पड़ी। एक व्यक्ति ने पहले पटवारी पर झूठी रिपोर्ट बनाने का दबाव बनाया, फिर रिश्वत की पेशकश की। जब सरकारी कर्मचारी ने मना किया तो उसे कुर्सी से घसीटकर पीट डाला।
पटवार सर्कल सिल्लाघराट में तैनात पटवारी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो जनवरी को गोरी राम निवासी गांव भलोठ, डाकघर सिल्लाघराट उनके कार्यालय पहुंचा। आरोप है कि गोरी राम ने एक मामले में झूठी रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाया। जब पटवारी ने गैर कानूनी कार्य करने से मना किया तो आरोपित ने लालच देने की कोशिश करते हुए जबरन नकदी उनकी मेज पर रख दी।
पटवारी मुकेश कुमार द्वारा रिश्वत ठुकराने और नियमों के तहत काम करने की बात दोहराने पर आरोपित बेकाबू हो गया। गोरी राम ने पटवारी को कुर्सी से खींचकर बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब कार्यालय में तैनात चौकीदार बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई।
कपड़े भी फट गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सकलानी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी पर ड्यूटी के दौरान हमला करने और रिश्वत देने की शिकायत प्राप्त हुई है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।
