Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: अनाथ बेटी की दर्दभरी दास्तां, पैसे मांगने पर रेप और मौत की धमकी, पुलिस बनी मूकदर्शक

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा, 04 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कांगड़ा जिले के लंबागांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक 20 वर्षीय अनाथ युवती रूपाली खौफ के साए में जीने को मजबूर है। रूपाली ने अपनी मां की जमापूंजी पड़ोस की एक महिला को उधार दी थी। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे रेप और जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस में शिकायत के बावजूद उसे न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है।

हाल ही में धर्मशाला में एक कॉलेज छात्रा के साथ रैगिंग और यौन शोषण का मामला सामने आया था। उस पीड़ित छात्रा ने डिप्रेशन के कारण दम तोड़ दिया। अब कांगड़ा के जयसिंहपुर की रूपाली भी उसी मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही है। रूपाली गांव खालटा की रहने वाली है। वह घर में बिल्कुल अकेली है। उसके सिर से माता-पिता का साया पहले ही उठ चुका है। अब उसे हर पल अपनी इज्जत और जान का खतरा सता रहा है।

रूपाली का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। बचपन में पिता का निधन हो गया था। जुलाई 2025 में बीमारी के कारण उसकी मां भी चल बसीं। रूपाली का कोई भाई-बहन नहीं है। जयसिंहपुर के गांव हरसी की रहने वाली सोनू देवी (40 वर्ष) की जान-पहचान रूपाली की मां से थी। मां की मौत के बाद सोनू देवी ने रूपाली को बेटी जैसा रखने का भरोसा दिया। उसने प्रेम जाल में फंसाकर रूपाली से 1 लाख 8 हजार रुपये उधार ले लिए। यह पैसे रूपाली की मां ने उसके भविष्य के लिए जोड़े थे।

कुछ महीनों बाद जब रूपाली ने अपने पैसे मांगे, तो सोनू देवी ने फोन उठाना बंद कर दिया। रूपाली जब उसके घर गई, तो उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने धमकी दी कि अगर वह पुलिस या मीडिया के पास गई, तो वह गुंडों से उसका रेप करवा देगी। महिला का 17 साल का बेटा सौरभ भी रूपाली का रास्ता रोकता है। वह कहता है कि वह नाबालिग है, इसलिए पुलिस और कोर्ट उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। सौरभ भी उसे रेप करने की धमकी देता है।

पीड़ित युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। थाने में आरोपी महिला के पति ने पैसे लौटाने की बात स्वीकार की थी। लेकिन इसके बाद भी धमकियां नहीं रुकीं। रूपाली को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके डराया जा रहा है। वह मानसिक रूप से इतनी परेशान हो चुकी है कि कई बार आत्महत्या का विचार उसके मन में आया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सोनू देवी ने कुल्लू और मंडी में भी लोगों के साथ पैसों का फ्रॉड किया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस से रूपाली अब सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!