न्यूज अपडेट्स
मंडी, 01 जनवरी। नववर्ष के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नेरचौक ने मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के लिए बड़ी राहत भरी पहल की है। अब उपचार के लिए दूर-दराज से आने वाले मरीजों के परिजनों को रात के समय ठहरने के लिए न तो अस्पताल के गलियारों में सोना पड़ेगा और न ही बाहर किराए के कमरों की तलाश करनी होगी।
मेडिकल कॉलेज परिसर में तीमारदारों के लिए कमरों और डॉरमेट्री की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.के. वर्मा ने किया। नई व्यवस्था के तहत आठ कमरे और एक डॉरमेट्री तैयार की गई है, जिसमें कुल 32 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। कमरों का किराया 500 और 700 रुपये जबकि डॉरमेट्री में प्रति बिस्तर 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
प्राचार्य डॉ. डी.के. वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को रात्रि ठहराव के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार उन्हें अस्पताल के गलियारों में ही बिस्तर लगाकर सोना पड़ता था या फिर बाहर महंगे किराए पर कमरे लेने पड़ते थे। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि अब तीमारदारों को कॉलेज परिसर में ही सुरक्षित, सुलभ और किफायती ठहराव की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल उनके रहने की समस्या दूर होगी, बल्कि वे मरीजों की बेहतर देखभाल भी कर सकेंगे। मेडिकल कॉलेज की इस पहल से मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
