न्यूज अपडेट्स
सोलन, 09 जनवरी। औद्योगिक नगर परवाणू में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में परवाणू पुलिस थाना में गुरुवार को टकसाल निवासी पंकू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता पंकू ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी ईशान के साथ कालका से सवारियां लेकर वाहन में आयशर गेट परवाणू तक आया था। सवारियां उतारने के बाद दोनों युवक परवाणू–कसौली चौक स्थित एक मॉल के सामने दुकान से फोन लेकर कसौली चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से पिंकी और निखिल चौरसिया नामक युवक अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे।
आरोप है कि बिना किसी उकसावे के उक्त युवकों ने ईशान के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान ईशान को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
