न्यूज अपडेट्स
शिमला, 27 जनवरी। राजधानी शिमला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिमला जिला के चौपाल क्षेत्र के गांव गागना निवासी ऋतिक चौहान को वर्ष 2024 के उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान उस साहस और त्वरित निर्णय के लिए दिया गया, जब ऋतिक ने अपनी जान की परवाह किए बिना रेलवे ट्रैक पर फंसी दो मासूम बच्चियों की जान बचाई।
घटना सोलन शहर के पास कालका–शिमला रेलवे ट्रैक की है। उस समय ऋतिक एक निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। ड्यूटी समाप्त कर वे शाम के समय अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर दो छोटी बच्चियां खेलती हुई आगे बढ़ रही हैं और दूसरी ओर से ट्रेन तेज़ी से आ रही है। हालात को भांपते हुए ऋतिक बिना एक पल गंवाए दौड़े और ट्रेन के बेहद करीब पहुंचने से पहले दोनों बच्चियों को पकड़कर पटरी से बाहर धकेल दिया।
बच्चियों की जान तो बच गई, लेकिन इसी दौरान ऋतिक खुद ट्रेन की चपेट में आ गए। उनका पैर रेलवे ट्रैक में फंस गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सोलन अस्पताल पहुंचाया। हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें पहले शिमला और बाद में चंडीगढ़ रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी एक टांग में गंभीर फ्रैक्चर आया, जबकि दूसरी टांग में भी कई चोटें लगीं, जिनके चलते सर्जरी करनी पड़ी।
