न्यूज अपडेट्स
Aadhaar App Full Version: आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने एक्स पर कई पोस्ट जारी करके इस बात को बताया है कि आने वाली 28 जनवरी को Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इस आधार एप की फुल लॉन्चिंग के बाद देश के नागरिकों और आधार यूजर्स को बहुत सहूलियत होने जा रही है।
न्यू आधार ऐप में आपको कई बड़े फीचर्स मिलने जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा काम तो ये होगा कि हर जगह आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत खत्म हो जाएगी। दूसरी बड़ी सहूलियत ये होगी कि आप घर बैठे अपने आधार पर रजिस्टर्ड नंबर और ऐड्रेस बदल सकेंगे। इस नए अपडेट के बाद आधार कार्ड को फिजिकल फॉर्म में रखने की जरूरत लगभग खत्म हो सकती है।
28 जनवरी को आधार ऐप में क्या कुछ बदल जाएगा?
28 जनवरी को आधार ऐप में जो फीचर्स लॉक हैं वो खुल जाएंगे और आपके लिए कई काम करने संभव हो पाएंगे जैसे कि आप घर बैठे अपने आधार में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट कर पाएंगे। आप घर बैठे अपने घर का पता भी अपडेट कर सकेंगे।
घर बैठे ऐड्रेस बदलने के लिए जिस ऐड्रेस को रजिस्टर करना है उसके सपोर्ट में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और इसकी जानकारी आधार ऐप पर आपको मिल जाएगी। मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार ऐप का फुल अपडेट आने दीजिए जिसके बाद आप प्रोसेस फॉलो करके इसे अपडेट कर सकते हैं।
न्यू आधार ऐप को इंस्टॉल करें और आधार के साथ रजिस्टर्ड नंबर से लॉग इन करें। एक बार लॉगइन करने के बाद यूजर्स अपने जरूरी क्रेडेंशियल्स इस ऐप में डालें। रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी के जरिए इसमें आगे का प्रोसेस पूरा करके अपने न्यू आधार ऐप को अपने फोन में सिक्योर कर लें। माना जा रहा है कि आगे चलकर इसमें नाम और ई-मेल अपडेट करने की भी सुविधा दी जा सकती है और आपके लिए आधार को पूरी तरह अपडेट करना और भी आसान होता चला जाएगा।
फोन में आधार ऐप के जरिए होटल, म्यूजिक कॉन्सर्ट, गेस्ट हाउस, ऑफिसेज या किसी अन्य जगह पर डिजिटल तरीके से पहचान पत्र दिखा सकते हैं, आधार कार्ड को फिजिकल तरीके से दिखाने की जरूरत नहीं है।
