न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन उपमंडल के अंबवाला निवासी साहिल ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर जिले का नाम रोशन किया है। साहिल का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर में ऑपरेशन थिएटर (OT) टेक्नीशियन के पद पर हुआ है। यह सफलता उन्होंने AIIMS CRE परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए हासिल की है।
साहिल के पिता अनिल कुमार हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता हेमलता एक कुशल गृहिणी हैं। साहिल ने नाहन में रहकर ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने प्रतिष्ठित पीजीआई चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
उल्लेखनीय है कि साहिल का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में भी हो गया था, लेकिन बाद में जब AIIMS CRE परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो उन्होंने देशभर में 24वां रैंक हासिल कर AIIMS बिलासपुर में अपनी जगह सुनिश्चित की। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, क्षेत्र और जिले में खुशी की लहर है।
साहिल की इस सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया जा रहा है। क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
