न्यूज अपडेट्स
बैजनाथ (कांगड़ा), 27 जनवरी। उपमंडल बैजनाथ के नगेहड़ गांव में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने पहले अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में 78 वर्षीय बुजुर्ग पिता पर लात-घूंसे बरसाकर उनकी जान ले ली। इस क्रूर वारदात से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटा गुस्से में आपा खो बैठा और पहले अपनी मां पर हमला कर दिया। मां के साथ मारपीट करने के बाद उसने पिता को निशाना बनाया और उन पर लगातार लात-घूंसे बरसाए। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। इस नृशंस घटना ने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है और पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
