न्यूज अपडेट्स
नाहन, 09 जनवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज मेडिकल कॉलेज नाहन पहुँचकर हरिपुरधार के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में घायल यात्रियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से बातचीत कर उनके उपचार की जानकारी ली तथा चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस हृदयविदारक दुर्घटना में 14 लोगों की दुखद मृत्यु होने से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। उपमुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा रहा और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उपमुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और संबंधित अधिकारियों को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
