न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 18 जनवरी। जिला कुल्लू में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच के दौरान विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 16 जनवरी 2026 की है, जब तहसीलदार कुल्लू के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
निरीक्षण के दौरान कानूनगो राजीव शर्मा (पटवार वृत्त रायसन) एवं पटवारी भूप सिंह, पुलिस बल व स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अपने वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी खेव राम पुत्र बालक राम, निवासी गांव चौगिन, तहसील व जिला कुल्लू ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए विवाद किया और सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
इस घटना में पटवारी भूप सिंह घायल हो गए, जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में कांस्टेबल मनोज कुमार को भी चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवक द्वारा अपने वैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना, मारपीट करना अथवा हमला करना दंडनीय अपराध है, जिससे कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक प्रशासन प्रभावित होता है। ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच थाना सदर कुल्लू के जांच निरीक्षक अमर सिंह को सौंपी गई है। पुलिस द्वारा प्रकरण की अग्रिम जांच जारी है।
