न्यूज अपडेट्स
शिमला, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब गुणवत्तायुक्त और विश्वस्तरीय दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही लगभग 100 करोड़ रुपये की दवाओं की खरीद हेतु टेंडर जारी करेगी, जिसमें प्रतिष्ठित दवा निर्माता कंपनियों को भी भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दवाओं की खरीद सीधे दवा निर्माता कंपनियों से की जाए, ताकि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता पड़ने पर ड्रग्स एक्ट में भी संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधारों की दिशा में कई ठोस निर्णय लिए हैं और गुणवत्तायुक्त दवाएं अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला होती हैं।
उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम को भी निर्देश दिए कि जन औषधि केंद्रों तथा अन्य दवा दुकानों के लिए दवाइयों की खरीद अधिकृत डीलरों के बजाय सीधे दवा कंपनियों से की जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन जनता के पैसे का उपयोग केवल जनहित और पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रियंका बासु इंगटी, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल, विशेष सचिव स्वास्थ्य जितेंद्र संजटा, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. गोपाल बेरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
