न्यूज अपडेट्स
शिमला, 19 जनवरी)। शिमला–रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दत्तनगर क्षेत्र में एक ट्राला और टैक्सी के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसा काफी गंभीर था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की तलाश व राहत कार्य शुरू किया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार या लापरवाही बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
