न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 08 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के युवक से हरियाणा राज्य में सनसनीखेज वारदात हुई है। इस युवक को हरियाणा के एक फाइनेंसर से लोन लेना महंगा पड़ गया। फाइनेंसर ने ना सिर्फ युवक को जमकर प्रताड़ित किया, बल्कि उससे दिए गए लोन से डबल पैसों की वसूली की। इतना ही नहीं फाइनेंसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को नंगा कर पीटा और जान से मारने का भी प्रयास किया। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
साहिल का आरोप है कि बोबी ने उसे 5 प्रतिशत मासिक ब्याज पर लोन देने का झांसा दिया। लोन की प्रक्रिया में साहिल का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, खाली चेक और खाली स्टांप पेपर बोबी ने अपने पास रखवा लिए। साहिल को केवल एक लाख रुपए की जरूरत थी, लेकिन फाइनेंसर ने उसके PNB बैंक खाते में दो लाख रुपए डाल दिए और उसी दिन बिना बताए एक लाख दो हजार रुपए वापस ले लिए।
इसके बाद साहिल के खाते से पैसे उसे पूछे बीना अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए और ATM से भी रकम निकाली गई। जनवरी से जुलाई 2023 के बीच कई बार उसके खाते से पैसे निकाले गए और दूसरों के खातों में भेजे गए। फिर अगस्त 2023 में एक लाख रुपए फिर उसके खाते में डाले गए, लेकिन उस रकम में से साहिल के सहकर्मी राकेश ठाकुर ने 40 हजार रुपए अपने कमीशन के रूप में ले लिए।
शिकायत में आगे कहा गया है कि अक्टूबर 2023 में दिल्ली की एक सोसाइटी से साहिल ने डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया, लेकिन बोबी और उसके भाई विपिन ने उसके खाते से 95 हजार रुपए निकाल लिए। फरवरी 2025 में साहिल को जबरन उनके ऑफिस ले जाकर शराब के नशे में नंगा किया गया और पीटा गया। उस पर लोहे की तार से हमला भी किया गया। साथ ही उससे दो लाख रुपए की मांग की गई और धमकी दी गई कि उसके स्टांप पेपर और चेक के आधार पर उसके खिलाफ केस कर दिया जाएगा।
दिसंबर 2025 में साहिल पर कई बार जबरन पैसे ट्रांसफर कराने का दबाव बनाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई। 31 दिसंबर को आरोपियों ने साहिल के सरकारी आवास में घुसकर न केवल उसे गाली-गलौच की, बल्कि शारीरिक रूप से भी पीटा। इस घटना के बाद साहिल ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसमें उसके शरीर पर सात गंभीर चोटें पाई गईं।
साहिल सोनी ने बताया कि उन्होंने कुल दो लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन अब तक ब्याज सहित करीब 3 लाख 26 हजार रुपए चुका चुके हैं। इसके बावजूद आरोपियों की ओर से उससे अतिरिक्त दो लाख रुपए की मांग की जा रही है। इसके साथ ही उसके ATM कार्ड, चेक और स्टांप पेपर अभी भी उसके पास हैं, और उसे ड्यूटी पर जाने से भी रोक दिया जा रहा है।
आरोपियों की पहचान
⦁ श्याम सुंदर उर्फ बोबी
⦁ विपिन कुमार
⦁ किस्मत
⦁ लक्की
⦁ सन्नी
⦁ तारा सिंह
⦁ राकेश ठाकुर
⦁ विशांक गुप्ता
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके खिलाफ विभिन्न कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि साहिल के महत्वपूर्ण दस्तावेज, जैसे ATM कार्ड, चेक और स्टांप पेपर, उसके पास वापस लौटाए जाएं।
