न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 08 जनवरी। हमीरपुर जिले के सलासी क्षेत्र के पास का बताया जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो और प्राप्त जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर सुबह करीब चार बजे नशे की हालत में कुछ लोगों ने भारत बस सर्विस की एक बस को बीच रास्ते में रोक लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने बस के शीशे तोड़ दिए और चालक सहित बस में सवार यात्रियों के साथ कथित रूप से मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। घटना के बाद आरोपी मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दूरी आगे चलकर आरोपियों की गाड़ी की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में वाहन में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आम जनता की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
