न्यूज अपडेट्स
शिमला, 01 जनवरी। प्रदेश सरकार ने अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 202 पात्र आवेदकों को नियुक्ति प्रदान कर नए साल की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इसे नववर्ष का तोहफा बताते हुए कहा कि सरकार ने लंबे समय से प्रतीक्षारत परिवारों की पीड़ा को समझते हुए ठोस कदम उठाए हैं।
सरकारी जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग में 127 आवेदकों को श्रेणी-3 व श्रेणी-4 के पदों पर नियुक्त किया गया है। इनमें जेओए (आईटी) तथा मल्टी टास्क वर्कर के पद शामिल हैं। वहीं, गृह विभाग में 74 आवेदकों को नियुक्तियां दी गई हैं, जिनमें 70 जेओए (आईटी) और श्रेणी-4 के चार पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अभियोजन विभाग में भी एक आवेदक को नियुक्ति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में अनुकंपा आधार पर नियुक्तियों को लेकर लंबे समय तक अनदेखी हुई, जिससे कई परिवार असमंजस और आर्थिक कठिनाइयों से जूझते रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन परिवारों को राहत देने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि सरकार इन परिवारों की भलाई और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
