न्यूज अपडेट्स
मंडी, 01 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर उपमंडल के चमुखा क्षेत्र स्थित ‘द गार्डन ईव’ रेस्टोरेंट में हुई सनसनीखेज चाकूबाजी की घटना में मंडी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जानलेवा हमले के इस मामले में पंजाब के पटियाला जिले से दो मुख्य आरोपियों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
यह वारदात 30 दिसंबर की रात की है, जब रेस्टोरेंट में खाना खाने आए चार लोगों के एक समूह ने ऑर्डर में हुई मामूली देरी को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इस समूह में एक किन्नर भी शामिल बताया जा रहा है। बहस देखते ही देखते हिंसक हो गई और आरोपियों ने रेस्टोरेंट के मालिक एवं सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी ललित भारद्वाज के साथ पहले गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपी कैश काउंटर के भीतर घुस गए और ललित भारद्वाज पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में ललित भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनका उपचार जारी है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुंदरनगर पुलिस के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गौरव उर्फ जानी और वाहन चालक रशविन्द्र सिंह को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेस्टोरेंट कर्मचारी सचिन वर्मा के बयान के आधार पर सुंदरनगर थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल मंडी पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
