न्यूज अपडेट्स
सिरमौर (नाहन), 18 जनवरी। पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत शहर के समीप कांशीवाला क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने रविवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक नाबालिग बाइक सवार की जान चली गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे उस समय हुआ, जब किशोर एचआरटीसी की बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक आए एक पशु से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल किशोर को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों द्वारा हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान अमन खान (15) पुत्र अमजद अली, निवासी पिपलवाला (विक्रम बाग), तहसील नाहन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अमन अपनी बाइक पर दोसड़का की ओर से नाहन की तरफ आ रहा था। हादसे के समय उसने हेलमेट पहन रखा था, बावजूद इसके टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी जान नहीं बच सकी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कच्चा टैंक के प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात प्रभारी विजय भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
