न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 11 जनवरी। पांवटा साहिब बस स्टैंड पर कड़ाके की ठंड के बीच रातभर बेसुध हालत में पड़े एक बुजुर्ग के मामले को पुलिस विभाग ने गंभीर लापरवाही माना है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने पुलिस थाना में नाइट ड्यूटी पर तैनात मुंशी (कांस्टेबल) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना की रात बुजुर्ग को लेकर मिली सूचना को संबंधित पुलिस कर्मी ने उच्च अधिकारियों तक साझा नहीं किया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को शराब के नशे में होने की गलत धारणा बना ली, जिसके कारण समय रहते मदद नहीं पहुंच पाई।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी बस में गिरिपार क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग बलबीर पुंडीर के साथ नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किए जाने और सामान लूटने की घटना सामने आई थी। बस स्टाफ ने उन्हें नशे की स्थिति मानते हुए पांवटा साहिब बस स्टैंड पर उतार दिया था।
परिजनों के अनुसार बुजुर्ग पूरी रात बस स्टैंड पर ही पड़े रहे। आरोप है कि बस स्टैंड चौकीदार द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद मौके पर कोई सहायता नहीं पहुंची। अगली सुबह बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एस.पी. सिरमौर एन.एस. नेगी ने पुष्टि की कि इसे ड्यूटी में गंभीर लापरवाही माना गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित थाना मुंशी को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जा सके।
