न्यूज अपडेट्स
मंडी, 17 जनवरी। मंडी-पधर सड़क मार्ग पर मैगल स्लाइडिंग प्वाइंट के समीप हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक टाण्डू से मैगल होते हुए मंडी की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि थाना पधर में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
