न्यूज अपडेट्स
मंडी, 17 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हुई है. मंडी जिले के सरकाघाट में गोभड़ता–निली रूट पर एक एचआरटीसी बस समसौह पंचायत के गांव हवाणी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 15 से 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार, गोभड़ता से मसेरन होते हुए सरकाघाट यह जा एचआरटीसी बस जा रही थी. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8 बजे हवाणी के पास हादसे का शिकार हो गई. हादसे के समय बस में 15-18 के करीब यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार चालक को थोड़ी अधिक चोटें आई हैं जबकि कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं. अधिकतर यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बस सड़क से नीचे लुढ़क कर खेत में जा गिरी है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
सभी घायलों को बस से निकालकर उन्हें तुरंत प्रभाव से निजी वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. घायलों को उपचार के लिए सरकाघाट ले जाया गया है।
गौरतलब है कि बीते 8 जनवरी से अब तक हिमाचल प्रदेश में बड़े हादसे हुए हैं. सिरमौर के हरिपुरधार में बस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी. मंडी में कार और बस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी. कांगड़ा के बैजनाथ में भी कार खाई में गिरे से चार युवकों ने दम तोड़ दिया था और इसी तरह चंबा में भी हादसा हुआ था औऱ दो लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा, प्रदेश में अर्की औऱ सिरमौर में दो बड़े अग्निकांड भी सामने आए थे।
