न्यूज अपडेट्स
दिल्ली, 14 जनवरी। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स द्वारा 10 मिनट डिलीवरी की ब्रैंडिंग हटाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे मानव जीवन, सुरक्षा और सम्मान की जीत बताया।
राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा— “सत्यमेव जयते! हम सब की जीत हुई।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समयबद्ध और संवेदनशील हस्तक्षेप के बाद क्विक कॉमर्स कंपनियों ने 10 मिनट डिलीवरी का प्रचार बंद करने का निर्णय लिया है, जो डिलीवरी राइडर्स की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी कदम है।
उन्होंने कहा कि राइडर्स की टी-शर्ट, जैकेट या बैग पर “10 मिनट” लिखा होना और ग्राहक की स्क्रीन पर लगातार चलता टाइमर राइडर्स पर अनावश्यक दबाव बनाता है। यह दबाव उन्हें तेज और जोखिमभरी ड्राइविंग के लिए मजबूर करता है, जो न केवल उनके लिए बल्कि सड़क पर चल रहे आम लोगों के लिए भी खतरनाक साबित होता है।
राघव चड्ढा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर्स से बातचीत की, जिन्होंने ओवरवर्क, कम भुगतान और अवास्तविक डिलीवरी वादों के कारण अपनी जान जोखिम में डालने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से सड़कों पर चलने वाले राइडर्स और आम नागरिकों—दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
अंत में राघव चड्ढा ने उन सभी नागरिकों का आभार जताया, जो इस मुद्दे पर मानव जीवन, सुरक्षा और गरिमा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहे।
