Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू होगा हटवाड़ में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण

News Updates Network
By -
0
Construction of the Rajiv Gandhi Day Boarding School in Hatwad will begin as soon as forest clearance is received.
स्कूली छात्राओं से संवाद करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार : फोटो

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 15 जनवरी। जिला बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने वीरवार को हटवाड़ स्कूल का दौरा कर विद्यालय की शैक्षणिक एवं आधारभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र–छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें करियर काउंसलिंग प्रदान की। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी और निरंतर परिश्रम के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने और अनुशासन को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। साथ ही खेलकूद एवं सह–पाठ्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि इससे शारीरिक व मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कक्षाओं की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं तथा उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर पठन–पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शैक्षणिक परिणामों की समीक्षा की तथा आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

उपायुक्त ने हटवाड़ स्कूल में प्रस्तावित राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से पूर्व विद्यालय के आधारभूत ढांचे का भी गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रस्तावित छात्रावास, खेल मैदान और अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय से शिक्षा विभाग के नाम फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त होते ही डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का उद्देश्य ग्रामीण एवं जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी और स्कूल की स्थापना से पहले सभी कमियों को दूर किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!