न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 जनवरी। जिला बिलासपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सेना दिवस के अवसर पर की गई विशेष कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक फोर-व्हीलर से 61 किलोग्राम अफीम डोडा/चूरा-पोस्त बरामद करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सदर थाना पुलिस की टीम ने मंडी-भराड़ी मार्ग पर पट्टा के समीप नियमित नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध फोर-व्हीलर वाहन (HP-58-9232) को जांच के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा जब वाहन की गहन तलाशी ली गई तो उसमें रखी गई पांच अलग-अलग बोरियों से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। मौके पर वजन करने पर यह कुल 61 किलोग्राम अफीम डोडा/चूरा-पोस्त पाया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (42), पुत्र बालक राम, निवासी गांव बंजर, डाकघर बजौरा, तहसील व थाना भुंतर, जिला कुल्लू तथा दीपक (42),पुत्र बरफु राम, निवासी वार्ड नंबर-6 साढ़ाभाई, डाकघर, तहसील व थाना भुंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां की जाती रहेंगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि नशा तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।
