न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 जनवरी। बिलासपुर जिले के बलोह टोल प्लाजा के नजदीक एक हृदयविदारक सड़क हादसा पेश आया है। ट्रक की चपेट में आने से घुमारवीं निवासी 33 वर्षीय गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब महिला सड़क किनारे मौजूद थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
