न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 07 जनवरी। थाना बरमाणा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए निजी बस में सवार एक युवक से 164.28 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई मंगलवार देर सायं बी.डी.टी.एस. चौक पर की गई, जहां पुलिस ने नियमित नाके के दौरान वाहनों की जांच की।
जानकारी के अनुसार कुल्लू की ओर से आ रही एक निजी बस को निरीक्षण के लिए रोका गया। बस की तलाशी के दौरान उसमें सवार एक युवक के बैग से 164.28 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय ललित पुत्र निवासी पाडली, डाकघर छावशा, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगामी छानबीन जारी है।
